
छत्तीसगढ़/जांजगीर चाम्पा। नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी पुलिस ने पकड़ा है। प्रार्थीयां ने 20 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई की 19 मार्च की रात उसकी नाबालिग नाती घर से कही चली गई है। प्रार्थीयां को संदेह है कि करन नवरंग ने नाबालिक को बहला फुसलाकर भगा कर ले गया।
यह भी देखें – मानसिक रोगी युवक 70 फ़ीट ऊँचे jio के टॉवर में जा चढ़ा, पुलिस बल मौके पर देखें वीडियो
रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। पतासाजी कर अपहृता को बरामद किया गया। आरोपी करन नवरंग को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा विशेष न्यायालय जांजगीर पेश किया गया।
