
हरियाणा के अंबाला से एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है, जहां पर एक ट्यूमान टीचर ने 14 साल की लड़की को हवस का शिकार बनाया. नाबालिग ने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई मामले की गंभीरता को देखते गुर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं नाबालिग लड़की के पिता का कहना है कि उनकी बेटी पड़ोस रहने वाले एक लड़के के पास काफी समय से ट्यूशन पढ़ने जा रही थी. लेकिन जनवरी के बाद से ही उनकी बेटी के व्यवहार में कुछ बदलाव आ गया था यो डरी , सहमी रहती थी. वो बार – बार बोलने लगी कि पापा मेरा ट्यूशन चेंज करवा दो. मैं ट्यूशन नहीं जाऊंगी या मुझे 5 मिनट पहले ही ले लिया करो।
यह भी देखें – छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन को लेकर मंत्री अमरजीत भगत ने दिया बड़ा बयान
14 साल की लड़की के साथ बलात्कार हम जब उससे पूछते थे तो वो बताती थी कि सर मुझे रोक लेते हैं और बोलते हैं. तेरा होमवर्क पूरा नहीं हो रहा. फिर कुछ दिन पहले उनकी बेटी ने कहा कि पापा में ट्यूशन नहीं जाऊंगी , मैं मर जाऊंगी . मेरे पेट में दर्द होता है. फिर उन्होंने इस बारे में उसकी मां को बताया, बच्ची की मां को थोड़ा शक हुआ और उसने प्यार से पूछा फिर लड़की ने बताया कि ट्यूशन टीचर ने उसके साथ ये गलत काम किया है।
इतना ही नहीं, रेप के साथ – साथ आरोपी टीचर लड़की को किसी को न बताने की धमकी भी देता था. अगर उसने इस बारे में किसी को बताया कि वो उसके भाई को जान से मार देगा, लड़की के परिजनों ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से कर दी है. आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और उससे पूछताछ की जा रही है। रेप का आरोपी ट्यूशन टीचर अरेस्ट इस बारे में जानकारी देते हए डीएसपी मदनलाल ने बताया कि एक शिकायत मिली है।
यह भी देखें – रायपुर: ब्लैकमेलिंग के मामले में नेशनल टीवी चैनल आज तक के रिपोर्टर रहे सुनील नामदेव गिरफ्तार
जिसमें नाबालिग लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया है कि ट्यूशन पढ़ाने वाले युवक ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया है. परिजनों का कहना है कि लड़की बार – बार पेट दर्द की शिकायत कर रही थी और ट्यूशन जाने से मना कर रही थी. जब डॉक्टर को दिखाया तब सारा मामला खुला. बच्ची के परिजनों की शिकायत के आधार पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।