छत्त्तीसगढ़। बलौदा बाज़ार ज़िले के सुहेला थाना क्षेत्र से एक अंधविश्वास का हैरतअंगेज मामला सामने आया है. एक महिला की जलने के कारण मौत हो गई थी. परिजनों अंधविश्वास के कारण लाश को जिंदा करने के लिए घर में 4 दिन तक रखे रहे. लाश की पूजा-पाठ करते रहे.
यह भी देखें – Lockdown: आज रात 9 बजे से इन जिलों और शहरों में लग जाएगा लॉकडाउन
पुलिस को मामले की जानकारी लगी. इसे बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि जुग्गा बाई की रानीजरौद में जलने के कारण मौत हो गई है. इसके बाद मृतिका के पिता ने अपने दामाद से जानकारी ली. उसने बताया कि जुग्गा बाई रात में स्वयं मिटटी तेल डाली और जलकर खत्म हो गई है.
यह भी देखें – उच्च शिक्षा विभाग ने लिया फैसला, ऐसे होगी कॉलेजों की परीक्षाएं
तब मृतिका जुग्गा बाई को जिंदा करने के लिए पति अमरदास कुर्रे, देवर अगरमनदास कुर्रे, पूनम कुर्रे, तारेंन्द्र कुर्रे घर के एक कमरे में पूजा पाठ कर रहे थे. गुरूघासीदास बाबा के फोटो के सामने दीपक जलाकर पूजा कर रहे थे. लाश को लकडी और धान की बोरी में टिकाकर रखे थे. पुलिस बल मौके पर पहुंची और कार्रवाई की.