मशहूर टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपने स्टाइलिश लुक से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. हिना खान टीवी की उन चंद सेलिब्रिटीज में से एक हैं, जिनके फॉलोअर्स की संख्या करोड़ों में है. हिना खान सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं.
एक्ट्रेस नए-नए वीडियो और तस्वीरें शेयर करके अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. अब हिना खान ने फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो समुद्र में स्विमिंग में करती नजर आ रही हैं. हिना खान को वीडियो में देखा जा सकता है वो अपने बेहतरीन पलों को खुलकर इंज्वॉय कर रही हैं.
यह भी देखें – छत्तीसगढ़: गुरूघासीदास बाबा की फोटो को सामने रख मुर्दे को जिन्दा करने के लिए 4 दिन तक की गई पूजा, 4 आरोपी गिरफ्तार
उनके इस वीडियो पर फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. हिना खान ने वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा: “मैं थक गई थी, लेकिन मुझ पर विश्वास करें यह शानदार है. डियर ओशियन, आप वास्तव में अमेजिंग हैं. कभी-कभी हम लहरों में अपनी सही दिशा का पता लगाते हैं. खुद को फ्री करें.”
हिना खान के इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं. हिना खान (Hina Khan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो स्क्रीन पर वो आखिरी बार सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के साथ बिग बॉस 14 में तूफानी सीनियर के तौर पर नजर आई थीं. बिग बॉस 14 में फैन्स को उनका गेम पसंद भी आया था.
इसी साल हिना खान की वेब सीरीज ‘डैमेज्ड 2’ भी रिलीज हुई थी. इसके अलावा वह ‘नागिन’ के पांचवे सीजन में नागेश्वरी का रोल अदा करती नजर आई थीं. हिना खान ने अपने करियर की शुरुआत 2009 में टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से की थी. इस टीवी सीरियल के बाद वे घर-घर में अक्षरा के नाम से मशहूर हो गई थीं.