रायपुर। राजधानी रायपुर में सिविल लाइन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने पंड़री बस स्टैंड से गांजे की तस्करी करते देवर और भाभी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक जगदलपुर से यूपी के मथुरा गांजा ले जाया जा रहा था. गिरफ्तार आरोपियों में देवर लक्ष्मण बढ़ई और भाभी सोनी सिंह शामिल है.
यह भी देखें – छत्तीसगढ़: बंद, बंद, बंद, शराब दुकान बंद… कलेक्टर ने जारी किया आदेश, शराब दुकानें 29 मार्च को रहेंगी बंद
उनके पास से 25 किलो गांजा जब्त किया गया है. जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए आंकी गई है. सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि गांजा तस्करी करते 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से लगभग 25 किलो गांजा बरामद किया हुआ है. जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है.
यह भी देखें – Big Breaking: जिला प्रशासन ने रायपुर में लागू किया धारा 144…जानिए किन-किन चीजों पर लगेगा प्रतिबंध
आरोपी लक्ष्मण बढ़ाई और सोनी सिंह रिश्ते में देवर भाभी है. दोनों आरोपी गांजा को जगदलपुर से मथुरा होते हुए तस्करी के लिए रायपुर लाए थे. लेकिन सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने इन्हें धर दबोचा. आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. फिलहाल दोनों ही आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.