रावाभाटा में शराब के ओवररेट को लेकर एक घटना सामने आई है. कल एक युवक ने इस शराब के ओवररेट का विरोध किया तो भट्टी वालों ने उस युवक और उसके साथी की बेदम पिटाई कर दी.
यह भी देखें – भाभी से अवैध संबंधों के चलते छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की चढ़ा दी बलि
मारपीट में युवक लहूलुहान हो गया, जैसा की आप तश्वीरों में देख सकते है. शराब माफियाओं की गुंडा गर्दी अगर ऐसे ही चलती रही तो फिर जनता किसी का विरोध भी नहीं कर पाए गी.