Star News

कोरोना से मौत के बाद पिता का शव लेने से बेटे ने किया इनकार तो मुस्लिम युवक ने बेटा बन किया अंतिम संस्कार

add

बिहार के दरभंगा में जो हुआ वो काफी दुखद है। कोरोना से पिता की मौत के बाद यहां एक बेटे ने उनका शव लेने से इनकार कर दिया, तो मुस्लिम युवक ने बेटे का फर्ज निभाया। बिहार के दरभंगा में एक शख्स की कोरोना से मौत के बाद उसके बेटे ने बॉडी लेने से मना कर दिया।

Muslim youth cremated as a son

अस्पताल प्रशासन ने बेटे को सूचना दी, लेकिन बेटे ने अपना मोबाइल बंद कर लिया। इसके बाद कबीर संस्थान ने मानव धर्म निभाते हुए इस बुजुर्ग के अंतिम संस्कार का फैसला लिया। यहां के एक मुस्लिम युवक ने बेटे का फर्ज निभाते हुए हिंदू रीति रिवाज से बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया।

यह भी देखें – 6 साल की मासूम को समोसे का लालच देकर नाना ने किया बलात्कार, 2 आरोपी गिरफ्तार

पूरा मामला दरभंगा के DMCH अस्पताल का है, जहां पर रेलवे से रिटायर एक बुजुर्ग की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई, इसकी सूचना तत्काल परिवार को दी गई, लेकिन मृत बुजुर्ग के बेटे ने अस्पताल प्रशासन को लिखकर भी दिया कि उसके पास आदमी की कमी है और वह शव को ले जाने में असमर्थ है।

Muslim youth cremated as a son

इसलिए वो अपने पिता का शव नहीं ले जा सकता। इसके बाद बेटा अपना मोबाइल बंद कर वहां से निकल गया। मृतक बुजुर्ग कमतौल थाना के पीडारुच गांव का रहने वाला थे। तीन पुत्र के अलावा मृतक की पत्नी है, लेकिन एक बेटे को छोड़ इसके परिवार के सभी सदस्य कोरोना संक्रमित है।

यह भी देखें – छत्तीसगढ़ के एक और जिले में 14 से 22 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन का ऐलान, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

जब बेटे ने शव को लेने से मना किया, तब इसकी सूचना कबीर सेवा संस्थान को दी गई, जिसके बाद सेवा संस्था के लोगों ने मानद धर्म निभाते हुए शद को देर रात हिन्दू रीति रिवाज से दाह संस्कार कर मानव सेवा का मिशाल कायम की।

Muslim youth cremated as a son

शव के दाह संस्कार के बाद होम आइसोलेशन में रह रहे मोहम्मद उमर ने वीडियो जारी कर बताया कि अपनी जांच रिपोर्ट आने तक खुद को क्वारंटीन में रखेंगे, ताकि परिवार और समाज को इससे कोई खतरा न हो।

यह भी देखें – रायपुर: तिल्दा के गिडलानी पेट्रोल पंप में बाइक बना आग का गोला, फिर हुआ ब्लास्ट

इसके अलावा उन्होंने बताया कि कोरोना से डरने की कोई जरूरत नहीं, बल्कि कोविड गाइडलाइन का पालन कर इससे लड़ने की जरूरत है। उमर ने यह भी बताया कि कोरोना डर के कारण बेटा ने अपना फर्ज नहीं निभाया।

Muslim youth cremated as a son

लेकिन संस्था के लोगों ने मानव धर्म निभाया है। खुद के मुस्लिम होने का हवाला देते हुए उसने कहा कि उसने न सिर्फ शव के दाह संस्कार में बाहर से मदद की बल्कि अपने संस्थान के हिन्दू लोगों को इकट्ठा कर हिन्दू रीति रिवाज से ही शव का अंतिम संस्कार किया।

painting add

Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart