Star News

DCPCR ने कोरोना से माता-पिता को खो चुके बच्चों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

add

कोरोना वायरस की महामारी में बच्चों के सामने संकट खड़ा हो गया है। कई बच्चे माता – पिता को खो चुके हैं तो कई बच्चों के अभिभावक अस्पतालों में भर्ती है। ऐसे बच्चों की आवश्यक आवश्यकताएं और समस्याएं दूर करने के लिए दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (DCPCR ) ने हेल्पलाइन नंबर 9311551393 शुरू किया है।

DCPCR के अध्यक्ष अनुराग कुंडू ने कहा कि ऐसे बच्चों पर नजदीक से नजर रखें। हेल्पलाइन के जरिए 24 घंटे मदद सुनिश्चित की जाएगी। DCPCR के अध्यक्ष अनुराग कुंडू ने कहा कि ऐसे समय में बच्चे सबसे कमजोर होते हैं , क्योंकि वे दूसरों पर निर्भर होते हैं।

यह भी देखें – नेशनल हाइवे पर ट्रक ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, 4 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, 3 की हालत नाजुक…

हेल्पलाइन के जरिए ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जिनमें बच्चे अभिभावकों को खो चुके हैं और उन्हें तत्काल देखभाल की आवश्यकता है। आयोग ऐसे सभी मामलों को 24 घंटे से कम समय में हल करने के लिए प्रतिबद्ध है। हेल्पलाइन के जरिए आने वाले सभी तात्कालिक फोन पर डीसीपीसीआर की ओर से 24 घंटे के अंदर मदद की जाएगी।

बच्चों के लिए दवाएं, भोजन, कपड़े के साथ ही रहने के इंतजाम समेत आवश्यक जरूरतों की आपूर्ति की जाएगी। हेल्पलाइन के जरिए डीसीपीसीआर के संज्ञान में कई मामले आए हैं जिनमें कोविड -19 के कारण बच्चों ने अपने माता – पिता को खो दिया है।

यह भी देखें – आज रायपुर कलेक्टर ने 2 पेट्रोल पंप को किया सील, बेवजह घूमने वाले लोगों को दे रहे थे पेट्रोल-डीजल

नोएडा पुलिस ने भी जारी किया हेल्पलाइन नंबर

नोएडा में भी बच्चों से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड लाइन के सहयोग से एक प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है।

इसके तहत ऐसे बच्चे जिनको किसी रिश्तेदार के घर पहुंचाने , किसी शेल्टर होम में भिजवाने की आवश्यकता , भोजन , पानी या किसी भी प्रकार के मेडिकल उपचार या अन्य सहयोग की आवश्यकता हो इसके लिए गौतमबुद्धनगर पुलिस सहयोग करेगी।

जिसमें डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड लाइन इसमें विशेष भूमिका निभाएगी। इसकी सूचना हेल्पलाइन नंबर 9870395200 पर दी जा सकती है। इसके अलावा 112 नंबर पर भी फोन कर सूचना दी जा सकती है।

painting add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart