Star News

नेशनल हाइवे पर ट्रक ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, 4 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, 3 की हालत नाजुक…

add

बेगूसराय। बलिया अनुमंडल क्षेत्र के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसे में मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई. जबिक इस हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि ऑटो पर सवार होकर सभी कताने स्थान से पूजा कर अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर ढाला के समीप एनएच-31 पर सामने से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दिया. आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में ऑटो के परखचे उड़ गए।

यह भी देखें – छत्तीसगढ़: TI से मारपीट करने के आरोप में 3 पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित

आवाज इतनी जोर थी कि आसपास के लोग जुट गए. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने कुछ लोगों को ऑटो से बाहर निकालने का प्रयास किया. हालांकि ऑटो में सभी दब गए थे जिन्हें निकालने में काफी दिक्कत हुई. इधर, सूचना मिलने के बाद मौके पर साहेबपुर कमाल थाना की पुलिस पहुंची।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. अन्य घायलों को पीएचसी भेजा गया है. मृतकों की पहचान देवेंद्र महतो, पंकज पासवान, उषा देवी और विभा देवी के रूप में की गई है. ये सभी साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के चौकी गांव के रहने वाले हैं. हादसे के बाद घर वालों में कोहराम मच गया है।

painting add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart