छत्तीसगढ़। राजधानी रायपुर के कबीरनगर थाना क्षेत्र में एक युवक को 10 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। इस मामले की जानकारी देते हुए कबीरनगर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी रंजीत सिंह 26 वर्ष का है, जो कि मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर का रहने वाला है।
यह भी देखें – CG मुंगेली में पड़ोसी ने एक ही परिवार के 3 सदस्यों की बेरहमी से कर दी हत्या, अन्य 2 की हालत गंभीर, 5 आरोपी गिरफ्तार
मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर कार्रवाई की और आरोपी के पास से 10 किलो गांजा बरामद किया। जिसकी कुल कीमत 80 हज़ार रुपये है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा आबकारी एक्ट 34 ब के तहत कार्रवाई की गई।