नई दिल्ली। दुनियाभर में लोगों के अजीबोगरीब शौक होते हैं और कुछ हरकतें भी अजीब होती है, जो उन्हें फेमस कर देती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जिसमें एक लड़की टॉयलेट सीट पर पर डिंक बनाते हुए दिखाई दे रही है। आमतौर पर लोग पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करने से बचते हैं, लेकिन युवती ने टॉयलेट सीट में ही ड्रींक बना डाला और हैरानी की बात ये है कि उसने मेहमानों को भी पिला दिया।
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पहले टॉयलेट सीट में बर्फ डालती है और उसके बाद चेरी और आइसक्रीम डालकर मिलाती है। उसके बाद वो टॉयलेट के फ्लश को खोलती है और उसमें कोल्डड्रिंक के साथ चेरी ऐड करती है।
यह भी देखें – पूर्व ऑटो ड्राइवर ने 1 करोड़ रुपये का ऑक्सीजन सिलेंडर किया दान, जानिए इनके ऑटो ड्राइवर से कारोबारी बनने का सफर
इतना ही नहीं ये घिनौनी महिला बीच-बीच में खुद भी उस पॉट में से खाती रहती है। उसके बाद वो फ्लश ऑन कर सबकुछ मिक्स करती है और लोगों की खिदमत में पेश करती है।बताया गया कि महिला ने पार्टी का आयोजन किया था।
इस पार्टी में उसने अपने पहचान के कुछ लोगों को बुलाया था। उसने यहां आए मेहमानों को टॉयलेट की सीट में ड्रिंक बनाकर परोस दिया। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जो भी इसे देख रहा है उल्टियां कर रहा है।