सोशल मीडिया वर्तमान समय में युवा पीढ़ी के लिए जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। बच्चे अक्सर मोबाइल फोन में कुछ ना कुछ करते रहते हैं और वीडियो बनाते हैं। लेकिन मोबाइल फोन का ये नशा कभी-कभी ज़िंदगी पर भारी पड़ता है।
गुजरात के सूरत से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां मोबाइल फोन के चक्कर में ही 13 साल के बच्चे की जान चली गई। सूरत में 13 साल का ये बच्चा स्टंट और डांस वीडियो बनाने का शौकीन था, सोशल मीडिया पर वह अपने वीडियो भी अपलोड करता था।
लेकिन जब बच्चे की मां ने उससे फोन छीन लिया तो नाराज़ होकर उसने घर की गैलरी में ही फांसी लगा ली। सूरत में एक कारखाना चलाने वाले अश्विन के 13 साल के बेट मीत का शव उसकी गैलरी में मिला है, वह आठवीं क्लास में पढ़ता था। मीत के डांस, मुक्केबाजी, स्टंट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते थे।
यह भी देखें – गंगा नदी में मछुआरों ने फेंका जाल, मछली नहीं बल्कि फंसा ये खतरनाक जानवर…फिर…
स्टंट वीडियो बना रहा था मीत
मंगलवार की शाम भी मीत अपने घर की गैलरी में स्टंट वीडियो बना रहा था। देर शाम तक जब वो घर के अंदर नहीं आया, तो बहन हेनी उसे देखने गई पहली नज़र में वो कुर्सी पर बैठा नज़र आया लेकिन, नज़दीक जाकर देखा तो गले में फंदा लगा हुआ दिखाई दिया।
मीत ने गैलरी में पांच फुट ऊपर लगे कील से पट्टे की रस्सी बनाकर फांसी लगा ली थी। उसे तत्काल डायमंड अस्पताल ले जाया गया जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अश्विन के मुताबिक, मीत को सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने का शौक था।
यह भी देखें – 6 फर्ज़ी पत्रकार गिरफ्तार, जाली कार्ड भी बरामद, फैक्ट्री मालिक से की थी ये डिमांड..
लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए उसे नया मोबाइल फ़ोन भी ख़रीद कर दिया था। लेकिन, वीडियो बनाने के कारण वो पढ़ाई नहीं कर रहा था। जिससे उसकी मां ने उसके हाथ से मोबाइल फ़ोन छीन लिया था, जिससे वो नाराज़ हो गया था।
मीत की मौत स्टंट वीडियो शूट करते हुई है या उसने आत्महत्या की है, अब पुलिस ने इस मामले में पोस्टमॉर्टम करवा आगे की जांच शुरू की है। सूरत से सामने आया इस तरह का मामला झकझोर देने वाला है।