Star News

सोशल मीडिया पर एक कविता पोस्ट करना शख्स को पड़ा बहुत महंगा, डूब गए 18 हजार करोड़ रुपये

add

लोग अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहते हैं। कभी किसी को कोई तस्वीर पसंद आई तो वही पोस्ट कर दिया, कभी किसी को कोई कविता या लाइन पसंद आई तो वही पोस्ट कर दिया। ऐसा ही मामला चीन से आया जब एक शख्स को एक कविता पोस्ट करना काफी महंगा पड़ गया।

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के एक बिजनेसमैन वांग जिंग ने हाल ही में एक काफी पुरानी कविता सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। यह कविता उन्हें इतनी महंगी पड़ी कि इस एक पोस्ट से उनकी संपत्ति 18,370 करोड़ रुपए ( करीब 2.5 अरब डॉलर ) घट गई।

दरअसल, यह कविता 1100 साल पुरानी कविता थी। यह कविता चीन के पहले सम्राट की दमनकारी नीतियों पर लिखी गई थी। और यही कविता इस बिजनेसमैन ने अब जाकर फिर से पोस्ट कर दी। जब वांग ने इसे पोस्ट किया।

यह भी देखें – अस्पताल ने जिसे कर दिया था मृत घोषित वह लाश चिता से उठ कर बैठ गई, शरीर में हलचल के साथ आई ये आवाज

तो लोगों ने माना कि वह चीन की मौजूदा शी जिनपिंग सरकार की आलोचना कर रहे हैं। इसी के चलते बिजनेसमैन वांग जिंग की कंपनी की नेटवर्थ में भारी गिरावट दर्ज हो गई। उसे 2 दिन में ही मार्केट वैल्यू में 30 बिलियन डॉलर का नुकसान हो गया है।

इसके पीछे लोगों नाराजगी और निवेशकों की घबराहट का कारण बताया जा रहा है।  हालांकि जैसे ही यह विवाद खड़ा हुआ वांग जिंग ने वह पोस्ट डिलीट कर दी। लेकिन जब तक यह पोस्ट हटाई गई तब तक उनकी कंपनी को बड़ा नुकसान हो चुका था।

यह भी देखें – दुष्कर्म के आरोपी ASI ने थाने में अपने ऊपर ब्लेड से वार करके की आत्महत्या करने की कोशिश

कारोबारी विशेषज्ञों के मुताबिक, कविता पोस्ट करने से उन्हें बाजार नियामकों से कुछ हासिल नहीं हुआ बल्कि कारोबारी वातारण के कुछ अहम चेहरे उनके खिलाफ हो गए। यह भी बताया गया कि इस भुला दी गई कविता का काफी बड़ा असर देखने को मिल सकता है।

दिलचस्प बात ये है कि वांग चीन के सफल उद्योगपतियों में गिने जाते हैं। उनकी गिनती अलीबाबा के जैक मा के प्रमुख प्रतिद्वंदियों में होती है। बाद में वांग ने यह पोस्ट डिलीट कर अपनी सफाई भी दी। उन्होंने कहा कि उनका मकसद सरकार की आलोचना करना नहीं था।

painting add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart