ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी करने के मामले में गिरफ्तार किए गए नवनीत कालरा के मामले की सुनवाई के दौरान आज गुरुवार को कोर्ट में कालरा के वकीलों ने फिल्म अभिनेता सलमान खान को भी घसीट लिया।
दरसअल, सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कहा कि जो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर नवनीत कालरा ने बेचे वो कोरोना मरीजों के लिए सही मात्रा में ऑक्सीजन फ्लो देने में सक्षम ही नहीं थे। इस पर नवनीत कालरा के वकील ने कहा कि ऐसे मॉडल के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कल ही सलमान खान ने ट्विट किया है।
वकील ने बताया कि उन्होंने यही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदे हैं और कोरोना के मरीजों को दे रहे हैं। स्पाइस जेट ने करीब 500 सेम मॉडल के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हाल ही में खरीदे हैं, ऐसे में ये कैसे कहा जा सकता है कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कोरोना मरीजों के लिए सक्षम नहीं थे।
यह भी देखें – राज्य में 21 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, सभी जिलों में धारा 144 लागु, राज्य में अधिसूचना जारी
सलमान खान ने फ्री में बांटेः सरकारी वकील
सरकारी वकील ने कहा कि नवनीत कालरा ने लोगों को भ्रमित करके ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेचे कि एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से एक साथ दो लोगों को ऑक्सीजन सप्लाई दी जा सकती है। सलमान खान ने लोगों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेचे नहीं है बल्कि फ्री में बांटे हैं।
ऐसे में चैरिटी और लालच में फर्क होता है। नवनीत कालरा ने ऊंचे दामों पर लोगों को बेचा है और इसकी कालाबाजारी की है, जबकि सलमान खान ने लोगों की मदद करने के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर फ्री में दिए हैं।
दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट को बताया कि 23 बैंक के जरिये पैसों का ट्रांसजेंक्शन हुआ है और 516 लोगों को नवनीत कालरा ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेचे हैं। इसमें बड़े स्तर पर पैसों का लेनदेन हुआ है, जिसकी जांच करनी जरूरी है।
यह भी देखें – ICU में भर्ती कोरोना पॉजिटिव महिला की हुई मौत, बेटी बोली – मां के साथ हुआ था गैंगरेप
पुलिस ने कहा कि नवनीत कालरा की मैदानगढ़ी पुलिस ने गिरफ्तारी की थी और उस वक्त फोन जब्त किया जा चुका है, लेकिन उनको रिलीज कराने के लिए कोर्ट में हमने अर्जी लगाई है और फोन रिलीज के बाद हम इस मामले में फोन से जुड़े ट्रांनजेंक्शन की जांच पड़ताल करेंगे।
नवनीत कालरा के वकील ने कहा कि 6 लोगों की कंपनियों के साथ काम कर रहा था। ये मैं पहले ही स्वीकार कर चुका हूं कि मेरा फोन, डायरी, लैपटॉप, डायरी सब कुछ पुलिस के पास है। लिहाजा मेरी पुलिस कस्टडी बढ़ाए जाने की अब कोई जरूरत नहीं है।
कोर्ट ने कहा कि इस मामले में नवनीत कालरा की जमानत अर्जी पर वह बाद में सुनवाई करेंगे, लेकिन शाम को कोर्ट पुलिस की 5 दिन के लिए कालरा की कस्टडी के लिए लगाई गई अर्जी पर फैसला सुनाएगा।