छत्तीसगढ़ रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे बीरगांव में एक ऐसी मामला सामने आया है जिसे सुन कर आप भी दंग रह जाएंगे। शहर में एक तरफ लोग कोरोना महामारी से बचने के लिए साफ- सफाई पर विशेष ध्यान दे रहे हैं और संक्रमण से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा रहे है।
शहर से लगे बीरगांव नगर निगम के बहुत से वार्ड में लोगों को गंदे पानी का सामना कई दिनों से करना पड़ रहा है। इन दिनों नलों से गन्दा, बदबूदार पानी आ रहा है। पानी से ऐसी दुर्गंध आ रही है कि लोग पी नही पा रहे।
लोगों ने इसकी शिकायत बीरगांव नगर निगम में और जनप्रतिनिधियों से कई दफा की है फिर भी इस पर किसी ने अभी तक कोई व्यवस्था और न ही किसी ने कोई संज्ञान लिया है। वार्ड के लोगों ने बताया कि हमें गंदे पानी की वजह से बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी देखें – पूर्व मंत्री का भांजा और उनके साथी मिलकर कर रहे थे रेमडेसिविर इंजेक्शन के नाम पर धोखाधड़ी, पूरा गैंग हुआ गिरफ्तार
लोग न ही इस पानी को पी पा रहे हैं और न ही निस्तारी में यह काम आ रहा है। वार्ड की जनता का कहना है कि जनप्रतिनिधि और निगम प्रशासन लोगो को गंदा पानी पिलाकर क्या बीमार करना चाहते हैं।
इस पानी में बहुत ही बदबू और कीड़े मौजूद है। अब देखना यह होगा कि Star News के इस खबर से प्रशासन जागरूक होती हैं या नहीं और जनता के लिए क्या कुछ व्यवस्था करा पाती हैं।