Star News

जूनियर डॉक्टरों ने किया हड़ताल का ऐलान, 7 मई से कोविड ड्यूटी नहीं करने की दी चेतावनी

add

भोपाल। एक ओर जहां देशभर में कोरोना संक्रमण को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है। जूडा ने 7 मई से कोविड ड्यूटी भी नहीं करने की चेतावनी दी है।

जूडा एसोसिएशन की मानें तो 12 अप्रैल को सरकार ने जूनियर डॉक्टरों को मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया था। लेकिन मांगे अभी तक पूरी नहीं की गई है। उनका कहना है कि 6 मई तक मांगों को पूरी करने आदेश पारित नहीं किया जाता है।

तो इमरजेंसी सेवाओं का बहिष्कार करेंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कल 12 हजार 062 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। दूसरी ओर 24 घंटे में 93 मरीजों की मौत उपचार के दौरान हो गई।

यह भी देखें – छत्तीसगढ़: पुलिस ने 2 हीरा तस्करों को किया गिरफ्तार, बेशकीमती 440 नग डायमंड भी जब्त…

वहीं कल 13 हजार 408 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 85 हजार 750 हो गई है।

वहीं मौत के आंकड़ों को देखें तो अब तक 5 हजार 905 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है। प्रदेश में अब तक 6 लाख 430 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। वहीं अब तक 5 लाख 08 हजार 775 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

painting add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart