रायगढ़। लाकडाउन में नया शनि मंदिर के सामने रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति की संदिग्ध लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस के जवान एएसआई आर एस लकड़ा आरक्षक लकेश्वर मिरी मौके पर पहुंचे जिनके सफल प्रयास से मृत व्यक्ति की शिनाख्ती की गई।
अंदेशा जताया जा रहा है कि व्यक्ति की ट्रेन में टकराने से मौत हुई है।जीआरपीपुलिस के मुताबिक युवक की शिनाख्त लाल कुमार नायक उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई है। जो अभी वर्तमान में सोनुमुड़ा में रहता था। युवक अविववाहित था। जिसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था।
यह भी देखें – कलेक्टर ने जारी किया नया आदेश, इस जिले में बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू…
युवक का वास्तविक निवास कोड़ातराई पुसौर को बताया जा रहा है। फिलहाल घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। जहां कोविड-19 जांच के बाद पीएम व अन्य कानूनी कार्रवाई को जीआरपी पुलिस पूरा करेगी।