छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया है। छिंदवाड़ा जिले में अब 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। आपदा प्रबंधन समिति ने कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का निर्णय लिया है। इधर झाबुआ जिले में कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया है। 31 मई की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा।
कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों में अब कमी देखने को मिल रही है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि मध्यप्रदेश में संक्रमण दर में अच्छी कमी आई है।
नए आंकड़ों के अनुसार अभी संक्रमण दर 5 प्रतिशत से नीचे आ गया है। शुक्रवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में संक्रमण दर 4.8 प्रतिशत रही। हर दिन संक्रमण दर में कमी आ रही है। वहीं रिकवरी रेट भी 90 प्रतिशत के पार पहुंच गया है। शुक्रवार को 3844 पॉजिटिव केस मिले हैं।
यह भी देखें – छत्तीसगढ़: जिले में बढ़ाया गया लॉकडाउन, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, इन दुकानों को खोलने की मिली अनुमति
राजधानी में बढ़ा कोरोना कर्फ्यू
इससे पहले कोरोना के रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन ने भोपाल में कोरोना कर्फ्यू को बढ़ा दिया है। अब 1 जून सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। कलेक्टर ने कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का आदेश जारी किया है।
कोरोना पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। इस बीच शाजापुर कलेक्टर ने कोरोना कर्फ्यू 31 मई तक बढ़ाने का आदेश जारी किया है। वहीं लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
यह भी देखें – JCCJ अध्यक्ष रेणु जोगी का लगभग 4 घंटे के सर्जरी के बाद हुआ सफल ऑपरेशन, अमित जोगी ने ट्वीट कर दी जानकारी
नया आदेश के अनुसार जिला कलेक्टर दिनेश जैन ने कई कार्यक्रमों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया है। बताते चले कि जिले में तेजी से संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। हालांकि अब मामलों में थोड़ी कमी देखने को मिल रही है।
प्रदेश में कोरोना के मामले
वहीं प्रदेश में सामने आ रहे संक्रमण मामलों की ओर नजर डाले तो पॉजिटिविटि दर में भारी कमी आई है। शुक्रवार को जारी हुए मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेशभर में कोरोना के 4384 नए मरीज मिले। जिसके चलते प्रदेश में संक्रमण दर 5.6 प्रतिशत हो गया है। वहीं 9405 मरीज स्वस्थ हुए।