Star News

आसमान से अचानक होने लगी जिंदा और मरे हुए चूहे की बारिश, हैरत में पड़े लोग…देखें Video

add

मेलबर्न। ऑस्‍ट्रेलिया से आए चूहों की बारिश के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों को दहशत में डाल दिया है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक खेत में अनाज रखने का गोदाम साफ किया जा रहा है। इस गोदाम के पंप से मरे हुए और जिंदा चूहे निकल रहे हैं।

चूहों की बारिश का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में काफी साझा किया जा रहा है। कई लोग तो इस वीडियो को देखकर ही डर गए हैं। हाल के दिनों में इजराइल में प्‍लेग के कई मामले सामने आए हैं। टीवी चैनल एबीसी के पत्रकार लूसी ठाकरे ने चूहों की बारिश के वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है।

यह भी देखें – सड़क पर जा रही महिला को ADC ने छड़ी से मारा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video

इस वीडियो में नजर आ रहा है कि बड़ी संख्‍या में चूहे अनाज के साथ गोदाम के अंदर से गिर रहे हैं। हालत यह हो गई कि फर्श के ऊपर चूहों का अंबार लग गया। इस दौरान कई चूहे भागने में सफल रहे लेकिन जो बच गए वे मरे हुए चूहों के शव के नीचे दब गए।

ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो पर अब तक बड़ी तादाद में कॉमेंट आ चुके हैं। ठाकरे ने लिखा कि गोदाम के अंदर अनाज भरे होने के बाद भी चूहे इसके अंदर घुस गए। उनके इस वीडियो को देखकर लोग दहशत में आ गए।

यह भी देखें – महिला स्टाफ को पार्टी में नहीं बुलाना बॉस को पड़ा भारी, देने पड़े 24 लाख रुपये…पढ़े पूरी खबर

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘मैंने पूरे साल ज‍िन चीजों का देखा है, उनमें यह सबसे घटिया है।’ एक अन्‍य यूजर ने लिखा, ‘मैंने अक्‍सर बिल्‍ली और कुत्‍तों की बारिश के बारे में सुना है लेकिन चूहों की बारिश के बारे में कभी नहीं सुना था।’

देश में प्‍लेग के खतरे को देखते हुए किसान मांग कर रहे हैं कि सरकार चूहों के खात्‍मे के लिए काम करे। सूखे की मार झेल रहे ऑस्‍ट्रेलिया के किसानों का उम्‍मीद बंधी थी कि अच्‍छी बारिश के बाद उनकी कमाई होगी लेकिन चूहों ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया है। किसान अब सरकार से वित्‍तीय पैकेज की मांग कर रहे हैं।

painting add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart