छत्तीसगढ़। रेलवे स्टेशन रायपुर में दो यात्रियों को जीआरपी की टीम ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के कब्जे से देसी और अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। दोनों ओड़िसा से शराब लेकर आए थे। जीआरपी ने धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है।
यह भी देखें – इस राज्य के CM ने किया ये बड़ा ऐलान: 12 से 3 बजे तक खुलेंगी ज्वेलरी की दुकानें…
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक राजकुमार बोर्झा ने बताया कि दोनों आरोपियों को रेलवे स्टेशन रायपुर के प्लेटफार्म नंबर ए-1 में पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने ओड़िसा से शराब लाने की जानकारी दी। थाना प्रभारी बोर्झा ने बताया कि आरोपी करण बाग (45 वर्ष) दुर्गा नगर थाना खमतराई जिला रायपुर का रहने वाला है।
यह भी देखें – पिता को तड़प-तड़प कर मरता देख बेटी पहुंची पानी पिलाने तो माँ ने उसे रोका देखें वीडियो…
करण के कब्जे से 40 पाउच देसी और 8 अंग्रेजी शराब की बोतल जब्त की गई। दूसरा आरोपी पुरुषोत्तम मिश्रा (58 वर्ष) चुना भट्टी जिला रायपुर का रहने वाला है। पुरुषोत्तम के कब्जे से 50 पाउच 10 लीटर देसी शराब जब्त की गई।