रायपुर। राजधानी के खमतराई इलाके में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। खमतराई थाना प्रभारी विनीत दुबे ने बताया कि मृतक अजय डेहरिया पिता स्वर्गीय गेंदू राम डेहरिया उमर 26 साल पता खमतराई सतनामी पारा जो फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।
यह भी देखें – मोबाइल चोर का हुआ खुलासा, नर्स ही चोरी करती थी मोबाइल, चोरी करने की ये है वजह
मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है। युवक के मृत शव को पोस्टमार्टम के लिए चीर घर भिजवा दिया गया है। फिलहाल मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नही मिला है। प्रथम दृष्टया तो ये मामला पुलिस की नज़र में आत्महत्या का ही है।