रायपुर। राजधानी के आज़ाद चौक थाना इलाके में एक महिला ने अपने ही भाई के सिर पर तवे से वार किया जिससे महिला का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले में जानकारी देते हुए आज़ाद चौक थाना प्रभारी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि एक महिला है सरिता दीवान जिसका अपने भाई से रोजाना किसी न किसी बात पर वाद-विवाद होते रहता था।
आज अचानक सरिता के भाई ने उसे घर मे खाना खाने से मना कर दिया तो सरिता ने अपने भाई के सिर पर तवा मार दिया। आरोपी महिला के भाई की हालत काफी गंभीर हो गई थी जिसे इलाज के लिए मेकाहारा ले जाया गया है। मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया और आरोपी महिला सरिता दीवान को गिरफ्तार कर लिया है।