बिलासपुर। कांग्रेस नेता ने सरेआम ट्रैफिक जवान से बदसलूकी की है। कांग्रेस नेता ने ट्रैफिक जवान के मोबाइल छीन देख लेने की धमकी भी दी है। रेलवे क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कांग्रेस नेता मोती थारवानी ने सरेआम ट्रैफिक जवान से धक्का मुक्की कर दी।
इस दौरान जवान मोती थारवानी को नियम कायदों का हवाला देता रहा। लेकिन कांग्रेस नेता ने कई बार ट्रैफिक जवान को धमकाया। पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड करके वायरल कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद अब कांग्रेस नेता पर FIR दर्ज की गई है।