Star News

18 साल के युवक ने अपने मां-बाप, दादी और बहन को जहर देकर बेरहमी से मारा, वजह जानकर आपकी रूह काँप जाएगी…

add

पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के कालियाचक में एक लड़के ने कथित तौर पर ममी बनाने का प्रयोग करने के लिए एक बड़ा कांड कर डाला। उसने अपनी ही मां-बहन, पिता और दादी को बड़ी ही बेरहमी से मार डाला। अब उसने कहा है कि वह प्राचीन काल में लाश को संरक्षित करने के लिए ममी बनाने का प्रयोग करना चाहता था।

मृतकों की पहचान जव्वाद अली (53), इरा बीबी (36), रीमा खातून (18) और अलेकनूर बेवा (70) के रूप में हुई है। कालियाचक थाना क्षेत्र के ओल्ड 16 माइल के गुरुटोला गांव के आसिफ मोहम्मद ने परिवार के सभी चार लोगों के शरीर पर तरह-तरह के रसायन के लेप लगाये और सफेद कपड़े में लपेटकर घर के अंदर एक ताबूत में दफन कर दिया।

घटना के चार महीने बाद आसिफ के बड़े भाई राहुल शेख ने उसकी पोल खोल दी। घटना की पूरी जानकारी मिलने के बाद से पुलिस अधिकारी भी सन्न हैं। जांचकर्ता इस बात से परेशान और हैरान हैं कि आसिफ मोहम्मद, जिसकी उम्र इस वक्त महज 18 साल है, ने इतनी घातक योजना कैसे बना ली।

यह भी देखें – रायपुर के अभनपुर इलाके में महिला टीचर ने चाकू से गर्दन और हाथ की नस काटकर किया सुसाइड

शनिवार सुबह आरोपी आसिफ मोहम्मद की आपराधिक गतिविधियों की जानकारी मिलने के बाद जिला पुलिस के अधिकारी दंग रह गये। एक ही परिवार के चार सदस्यों की इस तरीके से हुई हत्या की खबर सामने आने के बाद उस गांव के लोग बी हैरान हैं। पुलिस को पता चला है कि आसिफ मोहम्मद ने फरवरी में ही अपने परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर उन्हें एक ताबूत में दफना दिया था।

इसके बाद वह समाज से पूरी तरह से कट गया था। घर से बाहर भी नहीं निकलता था। स्थानीय लोगों ने कहा है कि घटना के बाद से आसिफ मोहम्मद ने कभी घर नहीं छोड़ा। उसने अपने कुछ रिश्तेदारों को फोन पर बताया कि उसके माता-पिता, बहन, दादी ने महाराष्ट्र में एक फ्लैट खरीदा है और वहीं चले गये हैं। पिता ने वहां व्यवसाय शुरू किया है।

तीन-चार साल बाद मालदा आयेंगे। कुछ लोगों ने उसकी बातों पर यकीन कर लिया। आसिफ मोहम्मद ने अपने माता, पिता, बहन और दादी के कत्ल को राज बनाये रखने की पूरी कोशिश की, लेकिन शुक्रवार (18 जून) को उसके भाई ने इस राज से पर्दा उठा दिया। आरोपी के भाई राहुल शेख को पहले से पता था कि आसिफ ने उसके माता-पिता, नाबालिग बहन और दादी की हत्या कर दी है।

यह भी देखें – रायपुर: भाई ने खाना खाने से किया मना, तो महिला ने अपने ही भाई पर किया जानलेवा हमला

पुलिस यह भी पता लगा रही है कि राहुल शेख इतने दिनों तक चुप क्यों रहा। राहुल शेख अपने भाई आसिफ मोहम्मद की प्रताड़ना से तंग काफी समय पहले कोलकाता भाग गया था। वहां के किसी कॉलेज में उसने दाखिला ले लिया था। उसने आर्ट्स की पढ़ाई की है।

राहुल शेख ने पुलिस को बताया कि आसिफ पिता, मां, बहन और दादी के साथ मिलकर उसे मारना चाहता था। जान बचाने के लिए वह कोलकाता भाग गया। डर की वजह से किसी से संपर्क करने की हिम्मत नहीं हुई। आसिफ मोहम्मद ने राहुल से कहा कि अगर उसने पुलिस या किसी और को घटना के बारे में जानकारी दी, तो वह उसे भी मार डालेगा।

कुछ दिन पहले आसिफ ने राहुल शेख को फोन किया और पारिवारिक संपत्ति बेचने की बात करने लगा। आसिफ ने जब राहुल पर बहुत दबाव बनाया, तो उसने अपने चाचा के जरिये पुलिस को पूरी जानकारी दे दी। पुलिस ने कहा है कि आसिफ मोहम्मद पर कुछ साल पहले बैंक अकाउंट हैक करने का आरोप भी लग चका है।

यह भी देखें – छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से हो सकता है शुरू, 5 दिनों तक चल सकता है सत्र

इस मामले में पुलिस को ऐसा नहीं लगता कि उसकी मानसिक स्थित ठीक नहीं है। आसिफ ने सोच-समझकर यह सब कया है, ऐसा पुलिस मानती है। आरोपी के बड़े भाई राहुल शेख ने पुलिस को बताया कि उसे भी उसके भाई ने जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद वह कोलकाता भाग गया।

कुछ दिन पहले आसिफ ने अपने चाचा को फोन पर बताया कि वह और कई संपत्तियां बेचने जा रहा है। इस पर उसके चाचा ने उसके माता-पिता के बारे में पूछा। चाचा एंटनी शेख ने राहुल शेख को फोन किया। तब जाकर राहुल शेख ने बताया कि आसिफ ने सभी की हत्या कर दी है। इसके बाद एंटनी शेख कालियाचक थाना पहुंचे और मामले का खुलासा हुआ।

painting add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart