Star News

‘दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा’ बोलना पति को पड़ा भारी, चाकू लेकर पीछे पड़ गई पत्नी, पति ने वीडियो में लगाई गुहार…बोला- मुझे मेरी पत्नी से बचा लो…देखें Video

add

आगरा। कहते हैं कि पत्नी को उनके लिए प्यारी बातें करना अच्छा लगता है। पति के मुंह से प्यार भरी बातें सुनकर पत्नी अपना सब कुछ भूल जाती है। लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

दरअसल पत्नी ने पति से पूछ लिया कि तुम मेरे से कितना प्यार करते हो, तो जवाब में पति ने भी दिलफेंक अंदाज में कह दिया ‘दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा’, लेकिन ये बात कहना पति के लिए भारी पड़ गया। अब पत्नी चाकू लेकर पीछे पड़ गई है और पति खुद को बचाने के लिए सड़कों पर भाग रहा है।

यह भी देखें – मां ने FB फ्रैंड से 5000 रू. लिए उधार, रकम वापस ना मिलने पर युवक ने 5 साल के बच्चे का किया अपहरण

दरसअल, विकास पांडेय नाम के व्यक्ति ने अपने ट्विटर हैंडल पर 57 सेकेंड का वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में एक दाढ़ी वाला व्यक्ति हाईवे पर भागता दिख रहा है। वह व्यक्ति कह रहा है कि मुझे बचा लीजिए दोस्तों। मेरी बीवी मेरे पीछे पड़ी है। मेरी जान के लाले पड़े हुए हैं। मैं भाग आया हूं आगरा से बाहर।

हाईवे पर भाग रहा हूं दोस्तो। मेरी बीवी मेरे पीछे पड़ी है। कल घर पर ऐसे ही बैठे हुए थे। मेरी बीवी ने मजाक में पूछ दिया कि मुझे कितना प्यार करते हो? मैं समझ नहीं पाया। मैंने बोल दिया कि दिल चीर कर देख तेरा ही नाम होगा। इसके बाद से वह चाकू लेकर पीछे पड़ी है।

वह दिल चीरकर देखना चाहती है कि मैं उससे कितना प्यार करता हूं। मुझे बचा लीजिए दोस्तों। पत्नी से बचने के लिए भाग रहे पति का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग लगातार इसे देख रहे हैं और लाइक के साथ रिट्वीट कर रहे हैं।

कुछ लोगों का कहना है कि यह फनी वीडियो है। इसे एक स्थान पर खड़े होकर ही कॉमेडी के लिए बनाया गया है। जबकि कुछ लोग वीडियो में दिख रहे व्यक्ति के चेहरे के भाव देखकर उसके पीड़ित होने का अंदाजा लगा रहे हैं।

painting add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart