
पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नैतिक के किरदार से पॉपुलर करण मेहरा को घरेलू झगड़े मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था। रात भर पुलिस स्टेशन में रहने के बाद अब उन्हें बेल मिल गई है। मुंबई पुलिस ने इस मामले पर कहा कि वे अभी एक्टर से बातचीत कर रहे हैं।
बता दें कि करण और निशा के बीच अनबन की खबरें काफी समय से आ रही हैं, लेकिन लगता है अब ये मामला काफी बढ़ गया है। सूत्रों के अनुसार ने निशा ने भी मुंबई पुलिस में शिकायत की थी। अब दोनों के बीच असल में क्या हुआ है इसके बारे में जांच जारी है और जल्द ही सबके सामने इसका खुलासा हो जाएगा।
यह भी देखें – बॉलीवुड एक्टर जैकी भगनानी, फोटोग्राफर समेत 9 लोगों पर बलात्कार का आरोप, इस मॉडल ने कराई FIR दर्ज
वैसे बता दें कि काफी समय से दोनों के बीच अनबन की खबरें आ रही थीं। ऐसा कहा जा रहा था कि दोनों एक-दूसरे को पूरा समय नहीं दे रहे हैं जिस वजह से दोनों के बीच गैप आ गया है, लेकिन दोनों ने हमेशा इन खबरों को गलत बताया था।
