धार। जिले के बाग थाना क्षेत्र में एक पत्नी ने बीती रात को धारदार हथियार से पति का प्राइवेट पार्ट काट दिया, इससे पति की मौत हो गई। वहीं पत्नी ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जाता है कि शिक्षक की एक और पत्नी थी। इसी को लेकर दोनों में लंबे समय से विवाद चल रहा था। बीती रात को बंद कमरे में पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ और पत्नी ने शिक्षक पति पर हमला कर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। इसके बाद साड़ी का फंदा बनाकर खुद भी आत्महत्या कर ली।