रायपुर। राजधानी के मंदिरहसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटे भाई ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने बड़े भाई की ह्त्या कर दी। मामले में जानकारी देते हुए मंदिरहसौद थाना प्रभारी अश्वनी राठौर ने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते देर रात दो भाइयों में झगड़ा हो गया।
यह भी देखें – पत्नी ने धारदार हथियार से काट दिया पति का प्राइवेट पार्ट, फिर खुद फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या…ये है वजह
जिसके बाद भूपेंद्र जांगड़े ने आवेश में आकर अपने बड़े भाई परमेश्वर जांगड़े ने लकड़ी के बट्टे से मारकर उसे घायल कर दिया देर रात हुई घटना के बाद परमेश्वर जांगड़े को मेकाहारा में इलाज के लिए लाया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ये पूरी घटना ग्राम सेंध की है जहां दो भाइयों में घर-परिवार को लेकर ही विवाद हुआ और बात मारपीट तक पहुंच गई। घटना के बाद पिता शिव जांगड़े ने पुलिस से छिपाई थी लेकिन आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी तब पुलिस ने देर रात मामले में आईपीसी की धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया और आरोपी को गिरफ्तार किया।