जर्मनी। दुनिया में कई ऐसे लोग हैं, जिनका शौक भी अजीबोगरीब होता है। कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो अपने लुक्स को लेकर अलग-अलग प्रयोग करते रहते हैं। ऐसे लोगों को सर्जरी करवाने से भी डर नहीं लगता और न ही इंजेक्शन लगवाने से डर लगता है। ऐसा ही एक मामला जर्मनी से सामने आया है, जहां एक शख्स ने अपने कान इसलिए कटवा लिए क्योंकि वह खोपड़ी की तरह दिखना चाहता है।
हैरानी की बात ये है कि अब वह अपनी नाक भी कटवाना चाहता है। मामला जर्मनी का है जहां एक शख्स ने अपने लुक को खोपड़ी जैसा दिखाने के लिए बेहद ही अजीब तरीका अपनाया। उसने अपने दोनों कान ही निकलवा दिए। जी हां, अब ये शख्स बिना कान के रहता है। ऐसा अजीबोगरीब शौक रखने वाले शख्स का नाम सैंड्रो है।
यह भी देखें – शौक पूरा करने के चक्कर में सुरक्षा गार्ड बन गए पुलिस अधिकारी, ठगी मामले में गिरफ्तार
जिसे लोग मिस्टर स्कल फेस के नाम से भी जानते हैं। कान कटवाने के बाद अब सैंड्रो अपनी नाक कटवाने की तैयारी कर रहा है। आप सैंड्रो की एक और अजीबोगरी शौक सुनकर हैरान रह जाएगे, उसके शरीर पर शरीर में 17 बॉडी मॉडिफिकेशन, कई टैटू और पियर्सिंग हैं। इस काम के लिए उसने 6 लाख रुपए से ज्यादा खर्च कर दिए हैं।
जर्मनी के फिनस्टरवाल्डे में रहने वाले सैंड्रो ने माथे और हाथ के पिछले हिस्से में भी इम्प्लांट कराया है. साथ ही उनके पूरे चेहरे पर कई टैटू है। वह अब अपनी नाक के एक हिस्से को हटाने और अपनी आंखों पर टैटू गुदवाने का सोच रहे हैं। सैंड्रो को बॉडी मॉडिफिकेशन न कराने में रूचि 2007 में पैदा हुई थी। जब उन्होंने टीवी पर किसी ऐसे व्यक्ति को देखा, जिसके सिर में स्पाइक्स लगे थे।