नई दिल्ली। कोरोना काल में आम आदमी को लगातार महंगाई का झटका लग रहा है। पेट्रोल और डीजल के बाद आज गैस के बढ़े दाम भी बढ़ गए। इधर मध्यप्रदेश सरकार ने बिजली की नई दरे लागू की है। जिसके चलते आम जनता की मुश्किले कम नहीं हो रही है।
सरकारी तेल कंपनियों ने रसोई गैस के दाम बढ़ाए है। जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में आज 14.2 किलोग्राम वाला सिलेंडर 809 रुपए की जगह 834.50 रुपए हो गया है। यानी सीधा 25.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
यह भी देखें – रात के अंधेरे में खिड़की से खींचकर ले गए थे दरिंदे, नाबालिग से गैंगरेप के बाद उतार दिया मौत के घाट
बता दें कि सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव करती हैं। इसके पहले 1 मई को गैस कंपनियों ने LPG गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया था। जबकि फरवरी, मार्च और अप्रैल से लगातार गैस के दामों में बढ़ोतरी हो रही है।