बलौदाबाजार। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश एवं कलेक्टर सुनील जैन मार्गदर्शन पर ढाई वर्षों से अधिक एक ही जगह जमे हुए 156 पटवारियों का स्थानांतरण आदेश अनुविभागीय अधिकारी ने जारी की है।
यह भी देखें – राजधानी के इस इलाके में कमरे में पड़ी मिली 2 मेड की लाशें, मामले की जांच में जुटी पुलिस
जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुविभाग बलौदाबाजार अंतर्गत 86x,बिलाईगढ़ 35,सिमगा 17 एवं कसडोल के 18 पटवारी शामिल है। पटवारियों की विस्तृत सूची जिलें की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट बलौदाबाजार डॉट जीओवी डॉट इन पर अपलोड कर दी गयी है। गौरतलब है कि उक्त कार्रवाई राजस्व विभाग में कसावट लाने के उद्देश्य से किया गया है।