कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है बुलेटिन के अनुसार कल प्रदेश में कुल 1615 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है।
यह भी देखें – देवेंद्र यादव: रमन का चश्मा उतारें सरोज पांडेय तब जाकर दिखेगा छग और छत्तीसगढ़ियों का विकास
वही 1440 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है और 16 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है। बता दें कि अब प्रदेश में 18931 मरीज सक्रीय है।