रायपुर। मंत्री मंडलीय उपसमिति की बैठक गुरुवार को दोपहर 3 बजे गृहमंत्री के सरकारी निवास में होगी। यह समिति राजनीतिक आंदोलनों से संबंधित प्रकरणों की वापसी के संबंध में बनाई गई है। बैठक की अध्यक्षता गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे।
उपसमिति में मंत्री शिव डहरिया, अनिला भेंडिया और उमेश पटेल भी हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनीतिक आंदोलनों से संबंधित प्रकरणों की वापसी की घोषणा की थी। जिसके बाद मंत्री मंडलीय उपसमिति भी गठित की गई।
यह भी देखें – राजिम: तेजरफ्तार वैगनआर और बाइक की आमने-सामने की टक्कर, 3 की हुई मौत
पिछले हफ्ते राजीव भवन में आयोजित बैठक में पीसीसी प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के समक्ष कांग्रेस जिलाध्यक्षों ने मांग की थी कि राजनीतिक आंदोलनों से संबंधित प्रकरणों की वापसी प्रक्रिया में तेजी लायी जाए। जिसके बाद एक बार फिर गुरुवार को मंत्री मंडलीय उपसमिति की बैठक होने जा रही है।