
उत्तर प्रदेश के कानपुर में ब्लैकमेलिंग गिरोह से तंग आकर बीटेक के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। इससे पहले उसने अपनी फेसबुक वॉल पर एक सुसाइड नोट भी लिखा था।
पुलिस ने इस मामले में एक लड़की समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अब पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पटना में पीड़ित की नौकरी भी लग गई थी।
उसे 22 दिसंबर को वहां ज्वॉइन करना था। कानपुर में सीधे-साधे छात्रों को लड़कियों के जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाला गैंग सक्रिय है। जिसके चंगुल में फंसकर छात्रों को अपनी जान तक गंवानी पड़ रही है।
यह भी देखें – खुशखबरी: अगले साल से सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी
बीटेक छात्र के सुसाइड ने इस बात का खुलासा कर दिया है। मरने से पहले छात्र ने फेसबुक पर सुसाइड नोट लिखा था। जिसमें एक लड़की समेत तीन लड़कों पर ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने छात्र के सुसाइड नोट के आधार पर एफआईआर दर्ज करके एक आरोपी युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है। मृतक की पहचान सत्यम अवस्थी के रूप में हुई है।
पनकी के रहने वाले सत्यम ने सोमवार की रात को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसने फेसबुक पर लिखे गए सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए शुभम कुशवाहा, आकाश तिवारी, नितिन मिश्रा और अंकिता अग्निहोत्री को जिम्मेदार बताया है।
यह भी देखें – मैंने अभी-अभी अपनी मां को मार दिया, बेटे ने मां को 118 बार चाकू मारा
उसने सत्यम पर आरोप लगाया कि वो उसे ब्लैकमेल करके दो लाख रुपये ले चुका है। आरोपी उसे सरेआम बेइज्जत करते हैं। चारों आरोपी ही उसकी मौत के लिए जिम्मेदार हैं।
मृतक सत्यम के घरवालों का आरोप है कि इलाके में एक पूरा गैंग है, जो लड़कों को ब्लैकमेल करता है। मृतक के भाई देवेंद्र शुक्ला ने बताया कि सत्यम का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग था।
इन लड़कों ने उस लड़की के साथ उसका फोटो खींचा। उसी के आधार पर ये उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। उससे दो लाख की रकम वसूल चुके थे। अब उससे पांच लाख और मांग रहे थे।
यह भी देखें – वरिष्ठ समाज सेवी ललित देवांगन छाया की 21वीं पुस्तक हमारे आराध्य 3 का विमोचन…
ये पनकी गंगागंज एक पूरा गैंग है, जो भोले-भाले लड़कों को फंसाकर ब्लैकमेल कर रहा है।जानकारी के मुताबिक सत्यम बीटेक पास कर चुका था।
पटना में उसकी जॉब भी लग गई थी. वहां उसे 22 दिसंबर को ज्वॉइनिंग देनी थी। लेकिन ब्लैकमेलिंग से वो इतना परेशान था कि उसने मरने से चौबीस घंटे पहले ही सुसाइड नोट लिख दिया था।
अंदाजा लगाइए कि वो इस दौरान कितने दर्द से गुजरा होगा। चारों आरोपी दो साल से सत्यम को ब्लैकमेल कर रहे थे। इन लोगों ने सत्यम के नाना के बैंक अकाउंट से भी पैसे निकलवाए थे।
यह भी देखें – भारतीय सेना में नौकरी का शानदार मौका,10वीं -12वीं पास करें अप्लाई
पुलिस ने इन आरोपियों में से नितिन को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य तीन की तलाश जारी है। कानपुर के एसपी (वेस्ट) डॉ अनील कुमार ने बताया कि सत्यम नाम के लड़के ने सुसाइड कर लिया है।
मृतक ने सुसाइड नोट में चार लोगों पर ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। आगे की जांच की जा रही है।
