
पुलिस सहायता केंद्र सिलतरा थाना धरसीवां के अपराध क्रमांक 577/2020 धारा 379 भादवि के आरोपी संजय यादव पिता लतेलु यादव उम्र 32 वर्ष साकिन आकोली थाना बेरला बेमेतरा के द्वारा वन्दना ग्लोबल कम्पनी सिलतरा के मोटरसाइकिल स्टैंड से मोटरसाइकिल को चोरी कर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में था।
यह भी देखें- फर्जी जातिप्रमाण पत्र 267 लोग पर गिरी गाज, डिप्टी कलेक्टर, उप पुलिस अधीक्षक, डॉक्टर भी शामिल, देखें सूची
महेंद्र चौक के पास मुखबिर की सूचना पर तत्काल घेरा बन्दी कर चोरी हुुुुए मोटरसाइकिल क्र CG 04 CX 7867 के साथ रंगे हाँथ पकड़ा गया आरोपी को गिरफ्तार कर आज दिनांक 15/12/2020 को ज्यूडिशियल रिमांड में भेजा गया।
