Star News

छग NSUI के अभियान को धरसींवा विधानसभा के किसान भाइयों ने कि सराहना

add

छत्तीसगढ़ एन. एस. यु. आई. की पहल “एक रुपया और पइली धान देके बढ़ाए किसानो के मान और सम्मान” अभियान का दूसरे दिन धरसींवा विधानसभा ईकाई ने छेर छेरा के रूप में किसान भाईयो से लिया।

आप सभी को जानकारी होगा कि केंद्र सरकार जो तानासाही रवैया अपनाते हुवे किसान भाइयों के ऊपर तीन काले कानून बिल के माध्यम से जबरदस्त थोपना चाह रही हैं।

यह भी देखें – सूर्यवंशी समाज की बैठक में अनुसूचित जाति मोर्चा के नए जिलाध्यक्ष बने चंद्रप्रकाश सूर्या

जिसके विरोध में आंदोलन पर दिल्ली में 40 दिनों से बैठे किसान भाइयो के ऊपर जो अत्याचार हुआ और हो रहा हैं वो अपने शब्दो से धरसींवा NSUI की टीम ने क्षेत्र के सभी किसान भाइयों को अवगत कराते हुवे 60 किसानों की मौत की जानकारी भी दिए।

जिसे सुनकर इस दोगले नीतियों का छत्तीसगढ़ के किसान भी दिल्ली पर बैठे किसान भाइयों का समर्थन करते हुवे छत्तीसगढ़ एन. एस. यु. आई. के पहल का स्वागत किए।

यह भी देखें – राम मंदिर का चंदा जुटाने हेतु 10, 100 और 1000 रुपये की होगी रसीद

किसान भाइयों के लिए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा लंगर का व्यवस्था किये हैं 40 दिनों से हमारे संगठन के साथियों द्वारा खाने का व्यवस्था किया गया हैं।

CG NSUI

प्रदेश छत्तीसगढ़ एन. एस. यु. आई अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा जी व रायपुर जिला अध्यक्ष अमित शर्मा जी के निर्देशानुसार , जिला संयोजक रायपुर जिला एन. एस. यु. आई. श्री सुर्यप्रताप बंजारे जी के आदेशानुसार धरसींवा एन.एस.यु.आई. के अगवाई करते हुवे आज दूसरा दिन दिनाँक 07/01/2020 को धरसींवा ब्लॉक महासचिव श्री चंद्रशेखर भारती जी के नेतृत्व में सारागांव से सिलयारी तक मंडियों मे जाकर किसानों से एक रुपिया और एक पैली धान देकर किसानों का मान और सम्मान क्षेत्र के किसान भाइयों ने किया।

यह भी देखें – सिंगरौली: प्रेमिका के उकसाने पर युवक ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, सबूत मिटाने के लिए मिट्टी तेल डालकर लगा दी आग

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित :- जनपद पंचायत धरसींवा श्री शेखर यादव जी, सेवादल यंग ब्रिगेड ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री मुकेश वर्मा जी,धरसींवा विधानसभा एन. एस. यु. आई.सचिव श्री देवेन्द्र खेलवार जी ,धरसींवा ब्लॉक महासचिव एन. एस. यु. आई. श्री चंद्रशेखर भारती जी,

श्री करम देवांगन जी ,श्री मंथन वर्मा जी,श्री सिद्धार्थ कटारिया जी,यशवंत निर्मलकर ,श्री गगन वर्मा जी ,श्री जमेश कौशल जी,श्री सोमकान्त साहू जी, श्री सौरभ खूंटे जी ,नीतीश वर्मा जी इत्यादि भारी संख्या में एन. एस. यु. आई. धरसींवा विधानसभा के कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही।

website add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart