तमिलनाडु के तंजावुर में लोग बंदरों के आंतक से परेशान हैं। इसी के कारण यहां पर एक दर्दनाक घटना हो गई। मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, तंजावुर में एक बंदरों का झुंड घर के भीतर घुसकर आठ दिन की दो नवजात जुडवां बहनों को उठा ले गया।
जिसके बाद बंदरों ने नवजात को नाले में फेंक दिया।जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। भुवनेश्वरी ने बताया कि घर के भीतर बेडरूम में ही उनकी आठ दिन की दोनों जुडवां बेटियां लेटी थीं।
जब बच्चियों के रोने की आवाज सुनी तो वे उनके पास पहुंचीं तो देखर उनके होश उड़ गए। चीख-पुकार सुनकर इलाके के लोग भी जुट गए भुवनेश्वरी ने देखा कि बंदरों का एक झुंड उनकी जुडवां बेटियों को उठाकर ले जा रहा था।
यह भी देखें – बर्खास्त सिपाही ने दी लगातार 3 मर्डर करने की दी धमकी, कहा”रोक सको तो रोक लो“
मैं चिल्लाते हुए उनके पीछे दौड़ीं, तो बंदर उनकी बेटियों को लेकर छत पर पहुंच गए। महिला की चीख-पुकार सुनकर इलाके के लोग भी जुट गए। सभी ने मिलकर बंदरों से नवजातों को बचाने का प्रयास शुरू किया।
इसी दौरान बंदरों ने एक बच्ची को तो छत पर ही फेंक दिया, जबकि दूसरी बच्ची को नीचे नाले में फेंक दिया। छत पर गिरी बच्ची को तत्काल इलाज के लिए लेकर जाया गया। वह खतरे से बाहर बताई जा रही है।
लेकिन नाले में फेंकी गई बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, तंजावुर में रहने वाले लोगों का कहना है.
यह भी देखें – प्रदेश में 25 मार्च से बंद स्कूल – कॉलेज आज खुले..
कि हम बंदरों के आंतक से बहुत ही परेशान हैं। बंदर घर में घुसकर नुकसान करते हैं। कपड़ों को फाड़ देते हैं। दुकान से घरेलू सामन लेकर कोई जाता है तो बंदर रास्ते में छीन लेते हैं।