भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात देंगे। सीएम शिवराज, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1 लाख हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाएंगे।
इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह वर्चुअल संवाद करेंगे। मिंटो हॉल में वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
यह भी देखें – रायपुर: चंडी नगर के कुएं में कांग्रेस पार्षद के भतीजे की बंद सूटकेस में मिली लाश, खमतराई थाने के TI को हटाने की मांग
प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत इतनी बडी संख्या में गृह-प्रवेश कराये जाने का यह दूसरा बड़ा आयोजन है।
इससे पूर्व 12 सितंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के 2 लाख हितग्राहियों को गृह-प्रवेश कराया था। पीएम आवास योजना के अंतर्गत एमपी में अभी तक 3 लाख से अधिक आवास निर्मित हुए हैं।