यूपी के उन्नाव जिले में दो नाबालिग लड़कियों का शव खेत में मिला है. घटना असोहा थाना के बबुरहा गांव की है जहां दो लड़कियों के शव खेत से मिले हैं.
शुरुआती जांच के मुताबिक कहा जा रहा है कि ये जहर खाने से मौत का मामला लग रहा है. फिलहाल अभी जांच जारी है.
यह भी देखें – घर का दरवाजा देरी से खोलने पर नाराज महिला सिपाही ने शिक्षक की पत्नी की थाने में रातभर कराई पिटाई..
दोनों मृत लड़कियों के साथ एक और लड़की भी थी जो अभी जिंदा है, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
घायल अवस्था में उस लड़की को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार ये तीनों लड़कियां खेत पर चारा लेने गई थीं.