विदिशा। प्रदेश में शहरी चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष कमल सिलाकारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सिलाकारी ने पीसीसी चीफ कमलनाथ को इस्तीफा पत्र सौंपा है।
कमल सिलाकारी ने खुलासा किया है कि पार्टी में गुट बाजी के चलते अपने पद से इस्तीफा दिया है। बता दें कि बीजेपी और कांग्रेस अभी से निकाय चुनाव को लेकर रणनीति बनाने में जुट गई है। दोनों दल लगातार बैठकें कर रहे हैं।
यह भी देखें – घर का दरवाजा देरी से खोलने पर नाराज महिला सिपाही ने शिक्षक की पत्नी की थाने में रातभर कराई पिटाई..
इसी क्रम में बीजेपी के आला नेता एक साथ बैठक करेंगे। निकाय चुनाव में महापौर और पार्षदों के टिकट का क्राइटेरिया क्या होगा, प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया का तरीका क्या होगा, राज्य स्तर पर पार्टी का घोषणा-पत्र और प्रमुख बिंदु क्या होंगे, इस पर बीजेपी की बड़ी बैठक आज होने जा रही है।