उत्तर प्रदेश। भदोही जिले में सोमवार देर रात आग लगने से अगरबत्ती की फैक्ट्री जलकर राख हो गई। इसमें लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। इसमें सभी प्रोडक्ट, मशीनें जल गईं।
जानकारी के अनुसार, गोपीगंज नगर के ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन के ठीक सामने देर रात विद्युत शार्ट सर्किट की वजह से अगरबत्ती फैक्ट्री में आग लग गई, जिसे में सबकुछ जल गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि भगवतपुर गांव निवासी हरिदर्शन चौबे की पुत्री प्रगति ने अगरबत्ती के नाम से किराये का मकान लेकर अपनी फैक्ट्री लगाई थी।
यह भी देखें – अपर कलेक्टर एमआर चेलक को दी गई भावभीनी विदाई
सोमवार की देर रात काम हो जाने के बाद वह फैक्ट्री में ताला लगाकर घर चली गई। इस दौरान देर रात शार्ट सर्किट से फैक्ट्री में आग लग गई और फैक्टरी धू-धू कर जलने लगी। रात में जब फैक्ट्री से धुआं उठता देख पेट्रोलिंग कर रहे पुलिसकर्मियों की निगाह पड़ी, तो उन्होंने आसपास के लोगों को जगाया।
पुलिस और स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग से सबकुछ जलकर राख हो चुका था। पीड़ित ने बताया कि फैक्ट्री में लगी मशीनें, विद्युत बोर्ड, तैयार अगरबत्ती, उसके मटेरियल सब जलकर स्वाह हो गए। आग लगने से लगभग पांच छह लाख का नुकसान हुआ है।