बिलासपुर। अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष संतोष यदु ने अपनी कार्यकारणी का विस्तार करते हुए बिल्हा निवासी महिला कांग्रेस नेत्री सीमा यादव को महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष के पद पर न्युक्त करते हुए न्युक्ति पत्र देकर पूरे,
छत्तीसगढ़ प्रदेश में यादव समाज के महिलाओं को संगठित कर ज़िला ब्लाक व ग्रामीण स्तर में संगठन में जोड़ने की ज़िम्मेदारी देते हुए संकल्प दिलाया साथ ही प्रदेश, ज़िला के अन्य पदाधिकारियों को भी यादव समाज के भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान न्युक्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इसमें जिलाध्यक्ष बिलासपुर शंकर यादव , महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुनिता यादव , शहर अध्यक्ष महिला कु.रीना यादव , ज़िला महासचिव मंजित यादव , राहुल यादव , रामानुज यादव , आशीष यादव , शैलेन्द्र यादव , जिला उपाध्यक्ष शैलेष यादव ,
यह भी देखें- रायपुर के कबीर नगर में एक और नकली शराब फैक्ट्री का हुआ खुलासा
श्रवण यादव , सुरेन्द्र यादव , जिला संगठन मंत्री सुरेन्द्र यादव , मिडिया प्रभारी रामकिशुन यादव , मनोज यादव , कार्यालय प्रभारी गोपाल यादव , शहर अध्यक्ष दर्शन यादव , जिला सचिव राजेश यादव , संदिप यादव , आकाश यादव ,
सह सचिव राजेश यादव , ज़िला महामंत्री अनिल यादव , को जिम्मेदारी दिया गया जिन्हें यादव समाज के रमेश यदु , सोमनाथ यदु , पुहुप राम यदु , परमेश्वर यदु , राजु यादव ,
जोहितराम यादव , जगनीक यादव , सुरेन्द्र यादव , भीखम यदु , खेमलाल यदु , मेलन यादव , पेखन यदु एवं समस्त यादव समाज के लोगों ने बधाई देते हुए खुशी जाहिर किया है।