रायपुर। उरला के चौखड़िया तालाब में नहाने गए व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच चुकी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हास्पिटल भेज दिया है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.
यह भी देखें – Big Breaking: जिला प्रशासन ने रायपुर में लागू किया धारा 144…जानिए किन-किन चीजों पर लगेगा प्रतिबंध
उरला थाना इलाके के चौखड़िया तालाब में पुरषोत्तम वर्मा (42) नहाने के लिए गया था. नहाते-नहाते अधिक गहराई में जाने से डूब कर उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में लग गई. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
यह भी देखें – प्रदेश सरकार ने इन 7 जिलों में वीकेंड लॉकडाउन का किया ऐलान
पुलिस के मुताबिक बाजार चौक उरला का रहने वाला 42 वर्षीय पुरषोत्तम वर्मा चौखड़िया तालाब नहाने गया हुआ था. नहाते वक्त वह गहराई में जाने से डूब गया. इससे उसकी मौत हो गई. आसपास के लोगो से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर तालाब से शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.