रायपुर। कांग्रेस ने कोरोना वैक्सीन के रेट को लेकर विरोध करना शुरू कर दिया है, इस कड़ी में आज कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी नेताओं को गुलाब फूल देकर विरोध जताया। कांग्रेस अलग-अलग वैक्सीन रेट का विरोध कर रही है।
आज प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के निवास गुलाब देने पहुंचे। वैक्सीन रेट के विरोध को लेकर कांग्रेसी गुलाब देते नजर आए। इस दौरान असंगठित कामगार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडेय भी उनके साथ मौजूद रहे।
यह भी देखें – छत्तीसगढ़: बाजार स्थल में कोरोना पॉजिटिव युवक का संदिग्ध हालत में पड़ा मिला शव
बता दें कि इसके पहले सीएम भूपेश बघेल ने भी पीमए मोदी को पत्र लिखकर राज्यों को केंद्र के रेट पर ही वैक्सीन देने का आग्रह किया था। साथ ही वैक्सीन के नए रेट का विरोध भी किया था।
सीएम ने ट्वीट कर ये भी कहा था कि “केंद्र सरकार को 150 रुपये में मिलने वाली कोवैक्सीन यदि आप प्राइवेट अस्पताल में लगवाएंगे तो आपको ते1200 खर्च करने होंगे।
आपदा भी जनता ही झेले, आपदा से बचने का आर्थिक बोझ भी जनता ही झेले। आपदा को अवसर में बदलकर अपनी ही जनता को लूटने वालों का ’सिस्टम’ केंद्र सरकार का ही है ना?