जब कोई अपना सांसों के लिए संघर्ष कर रहा हो, जब नजरों के सामने किसी के पति की सांसें उख़डने लग जाए तो खुद अपनी परवाह कहां रह जाती है। इस महिला ने अपने पति की जान बचाने के लिए खुद को दांव पर लगा दिया। ये कहानी आगरा की है।
रेणु सिंघल अपने पति रवि सिंघल को ऑटो से लेकर अस्पताल रवाना होती हैं लेकिन अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं मिलती। पति ऑक्सीजन के बिना तडपने लगे तो रेणु ने खुद अपनी सांसों से पति की सांसे बचाने की कोशिश की।
यह भी देखें – बिना नौकरी के व्यक्ति के खाते में 15 साल से आ रही थी सैलरी, ऐसे हुआ चौकाने वाला खुलासा
ऐसी ही दिल दहलाने वाली एक और तस्वीर सामने आई। आगरा के जयपुर हाउस के मोहित के पिता की मौत हो गई तो मोहित ने शव को शमशान तक ले जाने के लिए एंबुलेंस मंगाने की कोशिश की। कई बार कॉल किया लेकिन जब कोई नतीजा नहीं निकला तो कार की छत पर शव को बांध अकेले ही शमशान निकल पड़े।