Star News

बिना नौकरी के व्यक्ति के खाते में 15 साल से आ रही थी सैलरी, ऐसे हुआ चौकाने वाला खुलासा

add

नौकरी करने वाले लोग हमेशा सोचते हैं कि वे जितनी मेहनत से काम करते हैं उसके हिसाब से ही उनको सैलरी मिले। कई लोग अपनी सैलरी से संतुष्ट होते तो कई लोग यह इच्छा रखते हैं कि उनकी सैलरी बढ़ जाए।

लेकिन इटली से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक शख्स को 15 साल से बिना काम किए घर बैठे सैलरी मिल रही थी। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला इटली का है, यहां मेडिकल विभाग में काम करने वाला शख्स बिना कोई नोटिस दिए पिछले 15 साल से अपने काम पर नहीं आ रहा था।

इस पूरे मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि इन 15 सालों में उसे हर महीने सैलरी मिलती रही, एक भी महीना ऐसा नहीं गया जब उसके खाते में पैसे ना पहुंचे हों। लेकिन जब इस मामले का खुलासा हुआ तो उस पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

यह भी देखें – BSP में हड़ताल पर प्रबंधन ने 13 कर्मियों को किया निलंबित, 19 को शोकाज नोटिस जारी, 4 के खिलाफ FIR

इस मामले का खुलासा भी दिलचस्प तरीके से हुआ है। शख्स के खाते में हमेशा उसी दिन पैसे आ जाते थे जिस दिन बाकियों के खाते में आ जाते थे। यह क्रम पिछले 15 सालों से लगातार जारी था। दरअसल, रिपोर्ट के मुताबिक 2005 में आरोपी का अपनी मैनेजर से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था।

उसने मैनेजर को धमकी तक दे दी थी। इसके कुछ समय बाद ही मैनेजर रिटायर हो गई। आरोपी इसी बीच ऑफिस से अनुपस्थित रहने लगा और ऐसा करते-करते 15 साल बीत गए। हाल ही में पुलिस एक दूसरे धोखाधड़ी और अनुपस्थित रहने के मामले की जांच कर रही थी।

तभी इस मामले के बारे में भी जानकारी पुलिस को लग गई और मामला सामने आया। इसके बाद जब विभाग से पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो इस मामले के एक से बढ़कर एक रहस्य सामने आए। पुलिस की जांच में यह भी पाया गया।

यह भी देखें – डॉक्टरों ने पहले बिना कोरोना जांच के मरीज को किया भर्ती, फिर लगा दी 3 रेमडिसिविर इंजेक्शन, हुई मौत

कि एचआर विभाग और नई मैनेजर को भी कभी इस मामले के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। इतना ही नहीं अन्य किसी कर्मचारी ने यह जानने की कोशिश नहीं की कि आरोपी ऑफिस क्यों नहीं आ रहा है। इस बीच उसको लगातार सैलरी मिलती रही।

जांच में यह भी सामने आया है कि इस मामले में विभाग के कुछ बड़े अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं। इसलिए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। हालांकि रिपोर्ट में इस शख्स की पहचान उजागर नहीं की गई है, और ना ही उसके बारे में ज्यादा कुछ बताया गया है।

यह भी देखें – स्टेशन मास्टर ने कोरोना पॉजिटिव पत्नी की गला रेतकर कर दी हत्या,बच्चों के शोर मचाने पर उठाया ये खौफनाक कदम

रिपोर्ट के अनुसार आरोपी शख्स ने पब्लिक सेक्टर की जॉब में इतनी लंबी छुट्टी और सैलरी पाने का रिकॉर्ड बना डाला है। इस शख्स को 15 साल में 5.38 लाख यूरो (करीब 4.8 करोड़ रुपए) सैलरी मिली है।

शख्स की उम्र 67 साल बताई जा रही है। 15 साल बाद इस बात का खुलासा हुआ तो विभाग के कई बड़े अधिकारियों के होश उड़ गए। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि विभाग के अन्य छह मैनेजरों पर भी कार्रवाई चल रही है।

painting add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart