Star News

छत्तीसगढ़ के 13 जिलों में 5 मई तक और 15 जिलों में 6 मई सुबह 6 बजे तक बढ़ाया गया लाॅकडाउन, देखिए कहां कब तक है पाबंदी

add

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की भयावह होती स्थिति को देखते हुए सभी जिलों में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। प्रदेश के 13 जिलों में 5 मई तक और 15 जिलों में 6 मई सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।

हालांकि प्रशासन ने लाॅकडाउन के दौरान कुछ सेवाओं को छूट दी गई है। वहीं, लाॅकडाउन के दौरान फल, सब्जी, अंडा, पोल्ट्री, मटन, मछली और किराना सामग्री की डिलीवरी सुबह 6 से दोपहर 2 बजे की जा सकती है।

केवल स्ट्रीट वेंडर, ठेले वाले, पिकअप, मिनी ट्रक और दूसरे उपयुक्त छोटे वाहन के माध्यम से इन सामानों की डिलीवरी की जा सकेगी। इस अवधि में ऑनलाइन शॉपिंग और ई- कॉमर्स को भी छूट दी गई है।

यह भी देखें – रायपुर: भनपुरी में युवक को चाकू मारकर कर दी हत्या, आरोपी फरार

वही, शराब दुकान सहित बाकी सभी व्यवस्थाएं पूर्व में जारी आदेश के मुताबिक रहेंगी। इन दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कल 12666 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे और बीते 24 घंटे में 11223 मरीज डिस्चार्ज, स्वस्थ हुए। वहीं दूसरी ओर 199 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई।

यह भी देखें – महिला ने प्‍यार के ल‍िए पत‍ि का घर छोड़कर प्रेमी के घर पहुंची तो…

प्रदेश में अब तक 7310 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। कल 12666 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6 लाख 52 हजार 362 संक्रमित हो गई है।

छत्तीसगढ़ में अब तक 5 लाख 51 हजार 217 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1,23,835 हो गई है।

painting add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart