छत्तीसगढ़। राजधानी रायपुर के संकल्प हॉस्पिटल में भर्ती एक युवा कोरोना पॉजिटिव मरीज ने आज दूसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। मृतक कुम्हारी (दुर्ग) निवासी प्रशांत सोनकर ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह अपनी बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा है।
यह भी देखें – 4 बुजुर्गों ने मिलकर गाया गाना “हारेगा कोरोना”, सोशल मीडिया में हो रहा वायरल, देखे वीडियो
इस घटना की सूचना डीडी नगर थाने की पुलिस तक पहुंच चुकी है। पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। यह पूरी घटना सरोना स्थित संकल्प हॉस्पिटल की है, जहां पर कोविड-19 के रूप में दुर्ग निवासी प्रशांत सोनकर पिता श्यामलाल सोनकर को भर्ती किया गया था।