राजधानी रायपुर से लेकर प्रदेश के 16 जिलों में आज से अगले 10 दिनों तक लॉक डाउन का तीसरा चरण जारी रहेगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजधानी रायपुर में 6 मई सुबह 6 बजे तक लाकडाउन बढ़ा दिया गया है।
लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान प्रशासन ने थोक दुकान खोलने की अनुमति दी है। रात 11 बजे से सुबह 4 बजे तक थोक सामाग्री फुटकर विक्रेताओं को मिलेगी, यह सामाग्री केवल फुटकर विक्रेताओं को ही दी जाएगी और किसी को नहीं।
यह भी देखें – रायपुर: होटल – रेस्टोरेंट्स से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं खाना, जानिए क्या है होम डिलीवरी का समय
किराना, सब्जी, फल और पोल्ट्री कारोबारियों को सुबह 6 से दो बजे तक की छूट दी गई है। इस संबंध में जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है। आज से क्षेत्र में सभी किराना दुकानों में सही दाम मिलने की उम्मीद है जिससे कालाबाजारी काम हो सके।