छत्तीसगढ़। बिलासपुर से कोरबा आते समय सड़क दुर्घटना में छुरी निवासी कांग्रेस नेता व इंटक के प्रदेश महासचिव कोसा हाऊस के संचालक नरेश देवांगन के छोटे भाई हरीश देवांगन 38 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई है। हरीश की धर्मपत्नी मंजू की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक हरीश देवांगन और उनकी धर्मपत्नी मंजू कोरोना से संक्रमित थे। बिलासपुर के अपोलो में इनका उपचार हो रहा था और कोरोना से ठीक होने के बाद पत्नी मंजू के साथ कार में सवार होकर वापस घर छुरी लौट रहे थे।
यह भी देखें – BJP विधायक और उनकी पत्नी की कोरोना से हुई मौत, बेटे की हालत भी गंभीर…
बताया जा रहा है कि दूसरी कार में नरेश देवांगन सवार होकर आ रहे थे। नरेश की गाड़ी आगे निकल गई थी जबकि हरीश पीछे वाली कार से आ रहा था। थाना बेलतरा क्षेत्र अंतर्गत बेलपारा मुख्य मार्ग में सुबह 11-12 बजे के मध्य एक अज्ञात ट्रेलर ने हरीश की कार क्रमांक सीजी-12एक्यू-8005 को चपेट में ले लिया।
ट्रेलर की टक्कर से कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार चला रहे हरीश की दर्दनाक मौत हो गई। उनकी पत्नी मंजू देवांगन को गंभीर चोंटे आई है जिन्हें रतनपुर स्वास्थ्य केंद से सिम्स रिफर कर दिया गया है। हादसे की खबर मिलते ही छुरी में शोक की लहर दौड़ पड़ी।